भोजपुरी की फेमस सिंगर शिवानी सिंह ( Popular Singer Shivani Singh) की सुरीली आवाज की दीवानगी संगीतप्रेमियों में खूब देखने को मिलती है। वहीं भोजपुरी की बेस्ट अभिनेत्री माही श्रीवास्तव (Best Actress Mahi Srivastava) अपने हुश्न का जलवा और दिलकश अदा लोगों को दीवाना मस्ताना बना देती हैं। उनकी मोहक अदा पर लोग फिदा हो जाते हैं। ऐसे में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी में बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत ‘पिया पगलेट’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records) ने रिलीज किया है। गाने को मधुर आवाज में सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर स्वर में गाकर श्रोताओं के कानों मिसिरी घोल रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव डिजाईनदार लाल साड़ी ब्लाउज पहने अपने फैंस और आडियंस की धड़कने बढ़ा रही हैं। उनकी अदायगी और रूप सौंदर्य देखकर लोगों में चार सौ चालीस वोल्ट के करंट का एहसास हो रहा है। ये भोजपुरी लोकगीत ‘पिया पगलेट’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का पति परदेस में नौकरी कर रहा है। वह अपने पति को घर पर अपने पास बुला रही है, लेकिन उसका घर नहीं आ रहा है। जबकि माही को हर पल अपने पति का होने का एहसास होता रहता है। वह अपने मन की व्यथा को अपने पति से फ़ोन बताते हुए कहती हैं कि…
‘ये पिया पगलेट नु बाड़ा मेहर बोलावे त ना आवेला, धरा न रेलिया करा न ठेनिया, काहे ला हमके सतावेला, ए पिया पगलेट नु बाड़ा मेहर बोलावे त ना आवेला…’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स (Worldwide Records) प्रस्तुत लोकगीत ‘पिया पगलेट’ के निर्माता रत्नाकर कुमार (Producer Ratnakar Kumar) हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव साड़ी पहने बिजली गिरा रही हैं। माही के हसबैंड के रोल में एक्टर जानू यादव नजर आ रहे हैं। इस गाने को सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर रौनक शाह, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, एडीटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ये बहुत ही प्यारा भोजपुरी लोकगीत है। पति-पत्नी के बीच बेपनाह प्यार पर आधारित यह गीत बनाया गया है। इस गाने सिचुएशन बहुत प्यारा है, जोकि दिल छू लेने वाला है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत बड़े कला और संगीत प्रेमी हैं, इसीलिए वे हमेशा नये-नये कॉन्सेप्ट पर फ़िल्म और गाने बनाते हैं। इस गाने को ऑडियंस भरपूर प्यार दे रहे हैं। इसके लिए मैं सभी श्रोताओं और दर्शकों को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘पिया पगलेट’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज