कोरमा प्रेतशिला मैदान में भव्य जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, 25 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता

गया (बेलागंज)। कोरमा प्रेतशिला मैदान में गुरुवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक मनोरमा देवी के नेतृत्व में जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसमें बेलागंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों से 25,000 से अधिक लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोरमा देवी एवं उनके पुत्र, युवा समाजसेवी रॉकी यादव द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल प्राप्त करने के उपरांत सभी आगंतुकों के लिए मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा एवं तिलकुट का सामूहिक भोज भी कराया गया। इस मानवीय पहल से ठंड के मौसम में लोगों के चेहरों पर खुशी और सुकून साफ झलकता रहा। उपस्थित लोगों ने विधायक एवं उनके परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दुआएं दीं।

इस अवसर पर विधायक मनोरमा देवी ने कहा कि बेलागंज विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें अपना मत देकर विजयी बनाया है, उसी विश्वास की जिम्मेदारी को निभाते हुए वे जाड़ा, गर्मी, बरसात—हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनसेवा ही उनका संकल्प है और जनता की भलाई के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगी।

वहीं युवा समाजसेवी रॉकी यादव ने कहा कि वे हमेशा आम लोगों के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं को करीब से समझते हैं। ठंड के मौसम को देखते हुए मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण तथा दही-चूड़ा व तिलकुट का भोज कराने का यह छोटा-सा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बेलागंज विधानसभा के कोने-कोने से आए लोगों का स्नेह और आशीर्वाद उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है। वे निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे और अनर्गल बातों से दूर रहकर विकास की राजनीति करेंगे—और विकास करके दिखाएंगे।

कार्यक्रम में बेलागंज प्रखंड के प्रतिनिधि अनिल सिंह, जिला परिषद सदस्य करिश्मा कुमारी, नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, मुखिया प्रकाश यादव, रंजेश सिंह, राजेश सिंह, आदित्य यादव, पूर्व मुखिया अजीत यादव, विजय यादव, पंचायत समिति सदस्य संजीत कुमार पांडे, उपेंद्र कुमार, समाजसेवी एवं जदयू नेत्री पूनम कुशवाहा, भाजपा नेत्री करुणा सिंह, समाजसेवी सुबोध यादव, वीरेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, पप्पू कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जहां सेवा, सहयोग और जनविश्वास की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

 

कोरमा प्रेतशिला मैदान में भव्य जनता अभिनंदन समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित, 25 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता

Author: admin