रत्नाकर कुमार, माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गीत ‘चाँद’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

कश्मीरी गर्ल बनकर माही श्रीवास्तव ने अपने फैंस और ऑडियंस के लिए कश्मीर की कली का एहसास करा रही हैं। वह भोजपुरी सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज में गाया हुआ भोजपुरी गीत ‘चाँद’ लेकर आईं हैं। बता दें कि करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरिया सिनेप्रेमियों की लाडली मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इन दिनों नये-नये स्वैग के साथ अपने हुश्न  का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रही हैं। इस गीत ‘चाँद’ के जरिये एक बार फिर माही श्रीवास्तव कातिल अदाओं से अपने फैंस एवं ऑडियंस का दिल जीत रही हैं। उनकी दिलकश अदाओं से सजा ये सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कश्मीरी पोशाक पहने बला की खूबसूरत लग रही हैं और अपने खूबसूरती और नजाकत से सभी को दीवाना मस्तना बना रही हैं। वह फूलों से भरी नाव डल झील पर चलाते हुए कश्मीर की कली लग रही हैं। इस गीत की शूटिंग कश्मीर की मनोरम वादियों, बर्फीले पर्वत, निर्मल पानी से भरी झील आदि रमणीय स्थलों पर किया गया है।

इस गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि कश्मीर की हरी भरी वादियों में लकड़ी का गठ्ठर लेकर जाते हुए एक कश्मीरी हैंडसम लड़के से टकरा जाती है, जिससे उसकी लकड़ियाँ गिरकर बिखर जाती है और तब वह लड़का माही का हेल्प करता है। और उसी समय माही को उस लड़के से पहली नजर का पहला प्यार हो जाता है। वह उमंग भरी प्यार से गुनगुनाते हुए कह रही हैं कि…

‘अब त भगवान जी से अतने दुआ माँगी, तू जे मिलि जा सनम त अउर हम का माँगी, दिल के संगीत के सुर के तोहके ताल बना लेतीं, तोहरे के धड़कन तोहके जान बना लेतीं, चलनी से देखे वाला चाँद बना लेतीं…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गाना ‘चाँद’ के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर गोल्डी यादव की आवाज इस गीत में कानों में मिसिरी की मिठास की घोल का एहसास करा रही है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कश्मीरी लड़की के रूप में सादगी भरा अभिनय करके सबका ध्यान खींच लिया है। म्यूज़िक विनय विनायक और लिरिक्स पिंकू बाबा का है। डायरेक्टर समीय मलिक, सिनेमैटोग्राफर सैयद मुज़फ़्फ़र, एडिटर एंड कलरिस्ट सैयद मुज़फ़्फ़र, असिस्टेंट सिनेमैटोग्राफर सज्जाद मलिक हैं। लाइटिंग कैसर शब्बीर ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

इस गीत को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘ये गाना काफी यूनिक बनाया गया है। इसकी शूटिंग में एक अलग ही एहसास हुआ है और एक नया अनुभव मिला है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर सर ने कमाल का गाना बनाया है। इस सांग में काम करके मुझे बहुत खुशी है। इस गाने को अपना भरपूर प्यार देने के लिए सभी फैंस एवं ऑडियंस दिल से थैंक्यू।’

माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव का भोजपुरी गीत ‘चाँद’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

Author: admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *