पाखी हेगड़े का छठ गीत ‘छठी मईया के बरतिया’ और ‘निरखी निरखी थकता नयनवा’ हुआ वायरल
अभिनेत्री और फिल्म निर्मात्री पाखी हेगड़े को इस बार के छठ पूजा पर अपार खुशी मिली है। उनके दो छठ गीत ‘छठी मईया के बरतिया’ और ‘निरखी निरखी थकता नयनवा’ को छठ पूजा में बेपनाह प्यार मिला है। बता दें कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर पाखी हेगड़े ने दो छठ गीत ‘छठी मईया के बरतिया’ और ‘निरखी निरखी थकता नयनवा’ का निर्माण किया है, जिसे बियॉन्ड म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। पहले छठ गीत ‘छठी मईया के बरतिया’ को खुद पाखी हेगड़े ने अपनी मधुर आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। गीतकार विनय बिहारी के लिखे इस गीत को संगीतकार टिंकू तूफ़ान ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर राजा बाबू, डीओपी रंजीत के. सिंह और राहुल हैं। प्रोडक्शन रुद्रा प्रोडक्शन और डीआई रोहित सिंह ने किया है।
इस छठगीत के वीडियो में पाखी हेगड़े ने छठ व्रती के रूप में सबका प्यार आशीर्वाद लिया है और सबका ध्यान अपनी ओर खींच ली हैं। उनके साथ इस वीडियो में गीतकार विनय बिहारी ने भी शानदार अभिनय किया है।
वहीं दूसरे छठगीत ‘निरखी निरखी थकता नयनवा’ को सिंगर अलका यादव ने गाया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके वीडियो में पाखी हेगड़े ने कमाल की अदाकारी किया है। वो ग्रामीण महिलाओं के साथ श्रद्धा भक्ति भाव से छठ पूजा कर रही हैं। इस छठ गीत को गीतकार धर्मेन्द्र यादव ने लिखा है और संगीतकार अनुराग राजा ने कर्णप्रिय संगीत दिया है। कम्पोजर सुनील यादव गोलू, वीडियो निर्देशक रवि राठौड़, डीओपी राजेश राठौड़ हैं।
गौरतलब है की यह दोनों छठ गीत श्रद्धा भक्ति से भरपूर दिल को छू लेने वाला है। इन दोनों गीतों के भावुक बोल और पाखी हेगड़े की मधुर उपस्थिति का कमाल का मेल है। ये गीत छठ पूजा महापर्व की पवित्र भावना को दर्शाता है। इस दिव्य भजन के साथ आस्था, भक्ति और भोजपुरी परंपरा का जश्न मना गया है।



पाखी हेगड़े का छठ गीत ‘छठी मईया के बरतिया’ और ‘निरखी निरखी थकता नयनवा’ हुआ वायरल