डॉक्टर 365 और डीआरवीए ने 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन ,जिसमें शिल्पा शेट्टी,तुषार कपूर चेयरमैन डॉ.धर्मेंद्र कुमार आदि हुए शामिल

मुम्बई. मुख्य अतिथि मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गेस्ट ऑफ आनर तुषार कपूर, रोटरी क्लब के डा मनीष मोटवानी और डाक्टर 365 एवं डीआरवीए चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ धर्मेंद्र कुमार की उपस्थिति में 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर 2026 का सफल आयोजन   चित्रकूट      ग्राउंड अंधेरी वेस्ट मुंबई में 18 जनवरी 2026 को किया गया. इसमे गेस्ट के रूप में  श्री बिरांची दास डायरेक्टर पर्सनल सेकल स्वप्निल धार (मैनेजिंग डायरेक्टर SBI फ़ाउंडेशन), संजय प्रकाश (एक्स एमडी एसबीआई फ़ाउंडेशन), मनोज अग्रवाल (सीएमडी बीसीसीएल), एमके रमैय्या (डायरेक्ट HR &पर्सनल बीसीसीएल), ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद (खंडवा मध्यप्रदेश), अभिनेत्री उपासना सिंह, नरेश मल्होत्रा (चेयरमैन प्राईम फोकस), ऐक्टर दीपक पराशर, दिलीप सेन, संगीता तिवारी जैसी हस्तियां मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम के आयोजन में विशाल सिंह, अन्नू सिंह, फैशन डिज़ाइनर अर्चना कोचर,  महेश मनवानी, बी एन तिवारी, अमित दोषी, डॉ दिलीप पवार, डॉ गोविंद रेड्डी, डॉ सुभाष, हरीश चोकसी, महेंद्र पोद्दार ( चित्रकूट ग्राउंड), योगिता बोरकर, अनी भूषण और डॉ अनिल पांडे जैसी हस्तियों का सपोर्ट रहा। सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर में हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिए जैसे जनरल हेल्थ चेकअप, व्हीलचेयर वितरण, आंखों की जांच और चश्मे का वितरण, ब्लड चेकअप, डेंटल, ईएंटी, जनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, डर्मेटोलॉजी, कैंसर, बच्चों के हेल्थ चेकअप, एक्स-रे, BMD, BMI, मैमोग्राफी, दवाएं, 5 लाख हेल्थ कार्ड. मुंबई के प्रीमियम अस्पतालों के डॉक्टरों और पैरामेडिकल टीम द्वारा इस शिविर को सपोर्ट मिला. इस फ्री मेडिकल कैंप में 56 हजार मरीजों ने लाभ लिया, 1200 व्हील चेयर, 13 हजार आँखों की जांच और चश्मे का वितरण किया गया. 2.5 करोड़ रुपये की दवाएं वितरित की गई. 58 सर्जिकल पेशेंट्स का पता चला. 13 हजार डायबिटीज टेस्ट और 21 हजार ब्लड टेस्ट हुए साथ ही 200 मैमोग्राफी, 525 इसीजी, 900 बीएमडी हुआ. इसमे 800 से ज्यादा डॉक्टर्स और 1100 से ज्यादा पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 300 वोलंटियर का सहयोग प्राप्त हुआ.

डॉ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महामारी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए ये खास आरोग्य शिविर का आयोजन हम पांच वर्षों से करते आ रहे हैं. इस से मीडिया से जुड़े लोग और उनके परिवार वाले भी लाभ लेते हैं. हम मुख्य अतिथि शिल्पा शेट्टी सहित सभी गेस्ट्स का आभार व्यक्त करते हैं.

अतिथियों ने डॉ धर्मेंद्र कुमार का ये प्रयास सराहनीय बताया. सबसे ज्यादा फ्री मेगा मेडिकल कैंप करने के कारण उनकी संस्था ने वर्ल्ड रिकार्ड मे भी नाम दर्ज करवाया है.

डीआरवीए चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 15 वर्षों से कार्यरत है. ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार का लक्ष्य है कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ, सशक्त और प्रगतिशील समाज की दिशा में काम करते रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि अब तक डॉ धर्मेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में कुल 9781 मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है जिससे एक करोड़ 96 लाख मरीजों को लाभ मिला, 11 लाख से अधिक सिकल सेल्स की जांच और 22 हजार मरीजों का इलाज हुआ. 12 लाख टीबी पेशेंट्स की जांच और दवाएं, 80 हजार टीबी मरीजों को न्यूट्रीशन किट दिया गया. 3 लाख लोगों की आँखों की जांच जबकि 1.8 लाख चश्मे वितरित किए गए. 92 हजार व्हीलचेयर का वितरण किया गया जबकि अब तक कुल 11 हजार लोगों की सर्जरी करवाई गई है.

 

डॉक्टर 365 और डीआरवीए ने 5वें बॉलीवुड महा आरोग्य शिविर का आयोजन ,जिसमें शिल्पा शेट्टी,तुषार कपूर चेयरमैन डॉ.धर्मेंद्र कुमार आदि  हुए शामिल

Author: admin